इंदौर 23 मार्च 2024। लोकसभा निर्वाचन 2024 अन्तर्गत मतदाता जागरूकता हेतु स्वीप अभियान में महाविद्यालयों की कार्य योजना एवं रणनीति बनाने के लिये जिले के समस्त महाविद्यालयों के प्राचार्यों एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी अधिकारियों की बैठक कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में गत दिवस आयोजित की गई । बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत इन्दौर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं जिला नोडल अधिकारी स्वीप श्री सिद्धार्थ जैन द्वारा की गई। बैठक में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के कुल सचिव श्री अजय वर्मा, माता जीजाबाई कन्या महाविद्यालय एवं अग्रणी महाविद्यालय के प्राचार्य श्री अनूप जग्गी, अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा श्रीमती किरण सलूजा, स्वीप अभियान के समन्वयक डॉ. एम.डी. सोमानी, राष्ट्रीय सेवा योजना के विश्वविद्यालय प्रभारी डॉ. प्रकाश गढ़वाल, जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संजय तिवारी, उपस्थित थे।
बैठक में उपायुक्त विकास श्री अनिल पंवार द्वारा स्वीप अभियान में महाविद्यालयों की भूमिका एवं की जाने वाली कार्यवाही के संबंध में प्रेजेन्टेशन प्रस्तुत किया गया। सीईओ जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन द्वारा सभी महाविद्यालयों को निर्देशित किया गया कि महाविद्यालयों में इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब (ई.एल.सी.) का गठन एवं केम्पस एम्बेसडर्स का चयन भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार किया जाना अनिवार्य है। सभी महाविद्यालयों में स्टॉफ को शामिल कर वोटर्स अवेयरनेस फोरम का गठन भी किया जाना आवश्यक है । सीईओ श्री जैन द्वारा कहा गया कि उक्त संस्थाओं का गठन करने के साथ ही इन्हें क्रियाशील रखा जाना भी सभी महाविद्यालय सुनिश्चित करें।
बैठक में वैष्णव विद्या पीठ के कुल सचिव डॉ. श्री अरविन्द्र सिंह, एपीजे कलाम यूनिर्वसिटी के रजिस्ट्रार डॉ. श्री राकेश जाटव, आईपीएस एकेडमी के निर्देशक डॉ. श्री के. गोयल, कृषि महाविद्यालय के डीन डॉ. श्री कुन्दन सिंह, मेडीकेप्स यूनिर्वसिटी के रजिस्ट्रार श्री पी. सिल्वैयानाथन, भी उपस्थित थे। कुल सचिव श्री अजय वर्मा द्वारा बैठक में महाविद्यालयों को स्वीप अभियान अन्तर्गत नवाचार एवं रचनात्मक प्रयास का सुझाव दिया गया, जिससे इन्दौर जिले में स्वीप अभियान की विशिष्ट पहचान राज्य स्तर पर परिलक्षित हो। राष्ट्रीय सेवा योजना के विश्वविद्यालय प्रभारी डॉ.प्रकाश गढ़वाल, द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वंयसेवकों द्वारा अभियान अन्तर्गत स्वप्रेरणा से उल्लेखनीय कार्य किये जायेंगे।
स्वीप अभियान के समन्वयक डॉ. एम.डी. सोमानी, द्वारा प्रस्तावित किया गया कि शहर के नगरिकों को आकर्षित करने के लिये छात्रों की विशाल रैली/वाहन रैली आदि की योजना बनाई जा रही है। प्राचार्य श्री पारीख द्वारा विचार व्यक्त किया कि वर्तमान समय में सोशल मीडिया पर रील्स से युवा आकर्षित होते हैं । अतः स्वीप अन्तर्गत रचनात्मक रील्स के लिये प्रयास किये जायें। अग्रणी कॉलेज की ओर से जिले के स्वीप अभियान की नोडल अधिकारी डॉ. सुश्री अमेया दायमा द्वारा बैठक के दौरान जिले में स्वीप अभियान में विभिन्न महाविद्यालय द्वारा की गई गतिविधियों की प्रगति का संकलन भी प्रस्तुत किया गया।
सीईओ श्री सिद्धार्थ जैन द्वारा सभी उपस्थित महाविद्यालयों को उनकी स्वीप कार्ययोजना प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये। सीईओ श्री जैन ने निर्देशित किया कि किये जाने वाले स्वीप कार्य प्रभावी हो, जिला स्तर पर प्रत्येक महाविद्यालय के कार्यों को अभिलेखीकरण किया जावेगा एवं अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले संस्थाओं को पुरुस्कृत भी किया जावेगा। स्वीप अभियान के उत्कृष्ट कार्यों को राज्य स्तर पर भी सूचित किया जावेगा। सीईओ श्री जैन द्वारा महाविद्यालयों को ग्रामीण क्षेत्रों में एवं शहरी क्षेत्र की निर्धन बसाहटों में जाकर विद्यार्थियों के माध्यम से समाज को नैतिक एवं सही मतदान के लिये प्रेरित करने के प्रयास हेतु निर्देशित किया गया । बैठक में 120 महाविद्यालयों के प्राचार्य एवं एन.एस.एस. प्रभारी उपस्थित रहे।