मामा शिवराज का फिर दिखा अनोखा अंदाज, ट्रेन के बाद की स्कूटी की सैर

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: March 22, 2024

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लोकसभा चुनाव को लेकर आए दिन प्रदेश का दौरा करते हुए नजर आते हैं. वे जहां भी जाते हैं बड़ी संख्या में लोग उन्हें घेर लेते हैं. आज भी उनकी लोकप्रियता लोगों के बीच में काफी ज्यादा देखने को मिलती है.



हाल ही में शिवराज सिंह चौहान ट्रेन का सफर करते हुए नजर आए थे. उनका इस दौरान का वीडियो काफी वायरल हुआ था, लेकिन अब एक बार फिर शिवराज सिंह चौहान अपने अनोखे अंदाज के लिए चर्चाओं में हैं.

दरअसल इस बार में स्कूटी का सफर करते हुए नजर आ रहे हैं उनका यह वीडियो भी काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. बता दें कि, पूर्व मुख्यमंत्री शुक्रवार को विदिशा जिले केसांची विधानसभा क्षेत्र में प्रचार करने पहुंचें थे. इस दौरान शिवराज सिंह चौहान, टॉपर छात्रा कशीश सिंगरानी की स्कूटी पर बैठे।