CM केजरीवाल की गिरफ्तारी पर पत्नी सुनीता का बड़ा बयान, कहा-अंदर रहें या बाहर, उनका जीवन देश को समर्पित

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: March 22, 2024

CM Kejriwal Arrest : दिल्ली शराब घोटाले मामले में गुरुवार को सीएम अरविंद केजरीवाल ED द्वारा गिरफ्तारी किया गया था. आज उन्हें कोर्ट में पेश किया गया. फ़िलहाल कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा है. सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद से ही विपक्ष भी केंद्र सरकार और पीएम मोदी पर हमला क्र रहे हैं.


इन सबके बीच अब केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल का पहला बयान सामने ट्वीट करके लिखा, “तीन बार चुने हुए मुख्यमंत्री को मोदी जी ने सत्ता के अहंकार में गिरफ्तार करवाया. सबको खत्म करने में लगे हैं”.


उन्होंने आगे लिखा कि दिल्ली की जनता के साथ धोखा हो रहा है. आपके मुख्यमंत्री हमेशा आपके साथ खड़े रहें हैं. अंदर रहें या बाहर, उनका जीवन देश को समर्पित है. जनता जनार्दन है सब जानती है.