कमलनाथ का केंद्र सरकार पर हमला, कहा-चुनाव से पहले विपक्ष से लड़ना नहीं, बल्कि समाप्त कर देना…

Deepak Meena
Published on:

भोपाल : दिल्ली के कथित शराब घोटाले मामले में गुरुवार 21 मार्च को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गिरफ्तार कर लिया है, इसके बाद से ही पूरे देश में बवाल मचा हुआ है. ED की कार्रवाई के बाद से आम आदमी पार्टी अलग-अलग राज्यों में इस गिरफ्तारी के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है.

इतना ही नहीं विपक्ष के बड़े नेताओं ने मोदी सरकार की निंदा की है. वहीं इन सबके बीच मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक्स पर पोस्ट कर इस कार्रवाई की निंदा की है. उन्होंने लिखा, ”भारतीय राजनीति में विपक्षी दलों की एकता की इस समय जितनी आवश्यकता है, उतनी ज़रूरत पिछले 75 साल में शायद ही पहले कभी रही हो.


वर्तमान सत्ताधारी दल के इरादे एकदम स्पष्ट हैं, आम चुनाव से पहले वह विपक्ष से लड़ना नहीं, बल्कि विपक्ष को अनैतिक हथकंडे अपनाकर समाप्त कर देना चाहता है.” ”राजनैतिक कार्यकर्ताओं और नेताओं को डराना, धमकाना, तोड़ना, गिरफ़्तार करना और जेल भेजना इसी कुचक्र का हिस्सा हैं. यह जो दमन चक्र चलाया जा रहा है, उसका सिर्फ़ एक मक़सद है कि भारत की आज़ादी के बाद जो सत्ता जनता के हाथों में दी गई थी, उसे जनता के हाथ से छीन कर तानाशाही के हाथ में दे देना.”

उन्होंने आगे लिखा, ”इसलिए भारत के जागरूक नागरिकों को अपनी ज़िम्मेदारी पूरी प्रतिबद्धता से निभानी है. मौक़ापरस्तों को पहचानना है और जनता की सेवा करने वालों के साथ खड़े रहना है. हम सब मिलकर अपने लोकतंत्र की रक्षा करेंगे और इसे मज़बूत बनाएंगे.”