छिंदवाड़ा में विजयवर्गीय बोले- इस चुनाव में मुझे मोदी की आंधी दिखाई दे रही, कांग्रेस अपना दल संभाले

Meghraj Chouhan
Published:

प्रदेश के नगरीय आवास एवं विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय आज छिंदवाड़ा के दौरे पर है। इस दौरान उन्होंने मीडियकर्मियों से बातचीत भी की, उन्होंने कहा कि ‘इस चुनाव में मुझे मोदी की आंधी दिखाई दे रही है। इस बार यहां की जनता ने तय कर लिया है कि पीएम मोदी से कंधे से कंधा मिलाकर छिंदवाड़ा का विकास कराएंगे।’

‘कांग्रेस के प्रमाण की भाजपा को आवश्यकता नहीं’

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रगति की दौड़ में छिंदवाड़ा पीछे छूटा हुआ है, क्योंकि यहां से सांसद कभी भी मोदी समर्थक नहीं रहे। एक पत्रकार द्वारा पूछा गया कि कांग्रेस का यह आरोप है कि बीजेपी विश्वास खो चुकी है, इसीलिए कांग्रेस नेताओं का सहारा ले रही है? पत्रकार के इस सवाल पर विजयवर्गीय ने कहा कि कांग्रेस के प्रमाण की भाजपा को आवश्यकता नहीं है।

‘कांग्रेस के नेता शक्ति से लड़ने की बात करते’

उन्होंने आगे कहा कि पहले वो अपना दल संभालें। अपने नेता को संभालें। उनके नेता शक्ति से लड़ने की बात करते हैं। महिषासुर शक्ति से लड़ा था। उसका क्या हाल हुआ, शायद कांग्रेस का इस बार यही हाल होने वाला है। हम छिंदवाड़ा में 5 लाख से ज्यादा वोट से जीतेंगे।