अफगानिस्तान से बाईडन करेंगे अपनी सेना की वापसी, भारत को भी मिलेगी जिम्मेदारी

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: April 15, 2021

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाईडन ने अफगानिस्तान में चल रही लम्बी लड़ाई को कहं करने का फैसला किया है, अमेरिका अफगानिस्तान से अपने देश के सभी सैनिकों को 11 सितंबर, 2021 तक वापस बुलाने का फैसला लिया है.

अमेरिका 11 सितंबर को हुए आतंकी हमले की सालगिरह के अवसर पर अफगानिस्तान की लड़ाई से वापस हट जाएगा,  हालांकि जो बाइडेन की रणनीति अफगानिस्तान को लेकर अपने पूर्व के राष्ट्रपतियों के मुकाबले कुछ अलग है। जो बाइडेन अफगानिस्तान  में भारत की अहम भूमिका के पक्षधर हैं और अमेरिकी सेना के बाद अशांत देश में स्थिरता के लिए भारत को अहम भूमिका में देखना चाहते हैं।

जो बाइडेन के एग्जिट प्लान के मुताबिक 11 सितंबर तक अमेरिका और उसके सहयोगी नाटो देशों के सैनिक पूरी तरह से अपने वतन रवाना हो जाएंगे। इसके बाद क्षेत्रीय देशों को अफगानिस्तान को खड़ा करने की जिम्मेदारी दी जाएगी। इसमें भारत की भूमिका भी अहम होगी। बाइडेन ने एग्जिट प्लान का ऐलान करते हुए कहा, ‘हम क्षेत्र के दूसरे देशों से कहेंगे कि वे अफगानिस्तान का ज्यादा सहायता करें. खासतौर पर पाकिस्तान और रूस, चीन, भारत और तुर्की, अफगानिस्तान के स्थिर भविष्य से उनका भी सीधा संबंध है.