सज्जन सिंह वर्मा को लेकर कैलाश विजयवर्गीय ने दिया बड़ा बयान, कहा-वह हमारे लायक…

Deepak Meena
Published on:

छिंदवाड़ा : लोकसभा चुनाव से पहले जमकर बयानबाजी देखने को मिल रही है, आए दिन कांग्रेस और बीजेपी के नेता अपने बयानों को लेकर चर्चाओं में रहते हैं, लेकिन इन दिनों बीजेपी के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय काफी चर्चाओं में हैं।

दरअसल, कैलाश विजयवर्गीय अब तक ऐसे कई बयान दें चुके हैं इस बीच आज एक बार फिर उन्होंने छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा में कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए पूर्व सीएम कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ की बीजेपी में जॉइनिंग को लेकर बड़ा बयान दिया है।

उन्होंने कहा, भाजपा में सम्मलित होने के लिए हवाई जहाज और हेलीकॉप्टर वाले लोग बहुत आ रहे थे। लेकिन हमने उनके लिए दरवाजे बंद रखे। विजयवर्गीय ने सज्जन सिंह वर्मा के पीएम मोदी के कांग्रेस साफ करने के बयान को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि जिन नेता का आप नाम ले रहे हैं, वह जय श्री राम कहकर भाजपा में ज्वाइन करने की कोशिश कर रहे थे।

लेकिन हमने ऐसे नेता को भाजपा में ज्वाइन करना उचित नहीं समझा, वह भाजपा के लायक नहीं थे।