कांग्रेस को एक और बड़ा झटका, अब इस नेता ने किया चुनाव लड़ने से इनकार

Deepak Meena
Published on:

लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है, जहां एक और आए दिन हजारों कांग्रेसी भाजपा में शामिल हो रहे है तो वहीं दूसरी और कई नेता चुनाव लड़ने से भी इंकार कर रहे है।

बता दें कि, हाल ही में गुजरात के अहमदाबाद ईस्ट सीट से कांग्रेस ने रोहन गुप्ता को अपना प्रत्याशी बनाया था। लेकिन अब उन्होंने लोकसभा चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है। हालांकि उन्होंने इसके पीछे का कारण भी शेयर किया है उन्होंने बताया है कि पिता की गंभीर मेडिकल स्थिति की वजह से यह फैसला लिया है।


उन्होंने कहा कि पार्टी जिस उम्मीदवार को टिकट देगी। वह उसका पूरा समर्थन करेंगे। रोहन कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता भी हैं। मीडिया से बातचीत में रोहन गुप्ता ने कहा कि, मैंने पिछले 15 सालों में पार्टी द्वारा दी गई सभी जिम्मेदारियों को पूरा किया।

कांग्रेस कहा, ‘मेरी उम्मीदवारी की घोषणा होने से पहले ही मैंने योजना बनाना शुरू कर दिया था कि कैसे चुनाव लड़ना है। मैं जीत को लेकर कभी अति आत्मविश्वास में नहीं था। अपनी उम्मीदवारी छोड़ना एक कठिन निर्णय है। मेरे पिता की स्वास्थ्य स्थिति के कारण यह मेरा व्यक्तिगत निर्णय है, राजनीतिक नहीं। बता दें कि, इससे पूर्व केंद्रीय मंत्री भरतसिंह सोलंकी ने भी चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा की थी।