लोकसभा निर्वाचन के संबंध में शिकायत प्रबंधन और कंट्रोल रूम प्रारंभ

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: March 18, 2024

इंदौर : लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु प्रशासनिक संकूल कलेक्टर कार्यालय के भू-तल कक्ष क्रमांक जी-12 में शिकायत प्रबंधन एवं कंट्रोल रुम स्थापित किया गया है। यह कंट्रोल रूम आज से प्रारंभ हो गया है। उक्त कंट्रोल रूम 24X7 कार्यरत रहेगा।



लोकसभा निर्वाचन 2024 से संबंधित प्राप्त शिकायतों का निराकरण शिकायत प्रबंधन एवं कंट्रोल रूम के माध्यम से किया जायेगा। उक्त कंट्रोल रूम के प्रभारी तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यक्रम अधिकारी रामनिवास बुधोलिया ने बताया कि उक्त शिकायत प्रबंधन एवं कंट्रोल रूम का दूरभाष नम्बर 0731-2470104, 2470105 एवं ईमेल आईडी loksabhaelectioncomplaint24@gmail.com है।

शिकायत प्रबंधन एवं कंट्रोल रूम पर व्हाट्सऐप के माध्यम से भी शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। शिकायत प्रबंधन एवं कंट्रोल रुम का व्हाट्सऐप मोबाईल नम्बर 9399338398 है। लोकसभा निर्वाचन 2024 से संबंधित शिकायतों के निराकरण हेतु कंट्रोल रुम 24 घण्टे कार्यरत रहेगा।