Bank Holidays on Holi: होली का त्यौहार आने में बस कुछ ही दिन का समय बाकी है. रंगों से भरे इस रंगीन त्यौहार का हर किसी को पूरे साल बेसब्री के साथ इंतजार रहता है. ऐसे में एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है, जिसके मुताबिक़ इस महीने होली के चलते बैंक लगातार 6 दिन तक बंद रहने वाले है. यानी अगर आप बैंक के कुछ काम निपटाना चाहते है, तो जल्द निपटा ले.
लगातार 6 दिन रहेंगे बंद
बताया जा रहा है कि मार्च के महीने की 22 तारीख से लेकर 27 मार्च तक बैंक 6 दिन बंद रहने वाले हैं. ऐसे में अगर आप अपने जरुरी काम निपटाना चाहते हैं तो जल्द निपटा ले वरना आप 6 दिन तक कोई भी बैंक संबंधी जरुरी काम नहीं कर पाएंगे.
RBI ने दी जानकारी
बैंक बंद होने की जानकारी रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया की ओर से दी गई है. बताया गया है कि इस बार बैंक लगातार 6 दिन बंद रहेंगे, उसके लिए छुट्टियों की लिस्ट जारी हो चुकी है. गौरतलब है कि पूरे देश में इस बार होली का त्योहार 25 मार्च को मनाया जाएगा. ऐसे में सभी बैंक बंद रहेंगे.