MP Weather: प्रदेश में एक बार फिर मौसम बदल गया है। जानकारी के अनुसार आपको बता दें आज यानि 16 मार्च से अगले 4 दिनों तक ओले के साथ भारी बारिश का सिलसिला शुरू हो जाएगा। एमपी के इन जिलों में मंडला, डिंडोरी, छिंदवाड़ा में बारिश के साथ ओले भी गिरने की आशंका जताई गई हैं। साथ ही जबलपुर, रीवा, शहडोल मंडला, नरसिंहपुर, उमरिया सहित पूर्वी भागों के 26 जिलों में इसका असर देखने को मिलेगा। इसके अलावा नर्मदापुरम संभाग में भी मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आएगा। इसके साथ भोपाल, इंदौर, ग्वालियर-उज्जैन संभाग में हल्के बादल छाए हुए रहेंगे। कई जिलों में 40 से 50Km प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान भी लगाया है।
एमपी के 12 जिलों में पारा 35 के पार
प्रदेश में दिन में तेज धूप गिरने की वजह से लोगों को गर्मी का एहसास होने लगा है। वही एमपी के 12 जिलों में अधिकतम पारा 35 डिग्री से पार पहुंच गया है। बता दें सिवनी में दिन का पारा सबसे ज्यादा 36.8 डिग्री रिकॉर्ड दर्ज किया गया है। साथ ही मंडला में 36.6, खंडवा 36.1,खरगोन 35.6, भोपाल 33.2, इंदौर 33.1, उज्जैन 33.5, नरसिंहपुर 35.6, सीधी 35, नर्मदापुरम 36.2, दमोह 35.5, बैतूल 35.2, धार 35.3, रतलाम में 35.2 दर्ज किया गया।इसके अलावा पचमढ़ी में न्यूनतम तापमान सबसे कम 29.6 डिग्री दर्ज हुआ।
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक अभी उत्तरी ओडिशा के ऊपर से छत्तीसगढ़ से होते हुए विदर्भ तक ट्रफ लाइन गुजरती हुई दिखाई दे रही है। इस वजह से दक्षिण-पश्चिमी हवाएं अरब सागर से नमी हो रही है। वही दक्षिण-पूर्वी हवाएं बंगाल की खाड़ी से प्रदेश के पूर्वी हिस्से में भी काफी नमी हो रही है। इसी कारण बारिश के साथ ओले भी गिरेंगे। जबलपुर संभाग के सभी जिलों में ओलावृष्टि और बारिश होगी। पूर्वी हिस्से में मौसम बदला रहेगा। प्रदेश में आज से 20 मार्च तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।