उज्जैन : केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने उज्जैन में रेलवे स्टेशन से महाकालेश्वर मंदिर तक बनने वाले रोप वे के लिए 189 करोड़ रुपये की स्वीकृति दे दी है। यह स्वीकृति हाईब्रिड एन्यूटी मोड के अंतर्गत रोप वे के विकास, संचालन और रखरखाव के लिए दी गई है।
मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने इस स्वीकृति के लिए केंद्रीय मंत्री का आभार जताया। उन्होंने कहा कि यह निर्णय भगवान महाकाल के श्रद्धालुओं की सुविधा के साथ उज्जैन के विकास को गति देने वाला है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रस्तावित रोप वे खासकर तीर्थयात्रा के दौरान भीड़ को कम करने में मदद करेगा। सात मिनट में श्रद्धालु मंदिर पहुंच सकेंगे। रोप वे से प्रतिदिन हजारों तीर्थयात्रियों को सुविधा मिलेगी।
यह पर्यटन के अनुभव को बेहतर बनाएगा और रोजगार के नए अवसर का निर्माण करते हुए परिवहन के पर्यावरण अनुकूल साधन प्रदान करेगा। रोप वे का कार्य 24 माह में पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है।
बता दें कि, हाईब्रिड माडल में 60 प्रतिशत राशि नेशनल हाईवे लाजिस्टिक मैनेजमेंट लिमिटेड उपलब्ध कराएगा और 40 प्रतिशत राशि निर्माण एजेंसी को लगानी होगी, जिसे 16 किस्तों में वापस किया जाएगा।