Indore : नन्ही दृष्टिहीन परी को मिली अमेरिकी मूल के माता-पिता की गोद

Shivani Rathore
Published on:

Indore News : इंदौर की एक संस्था में रहने वाली विशेष आवश्यकता वाली दृष्टिहीन बालिका को अमेरिकी मूल के माता- पिता की गोद मिली। उल्लेखनीय है कि यूएसए में रहने वाले एक दम्पत्ति ने दत्तक गृहण करने के लिये आवेदन किया था। महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यक्रम अधिकारी रामनिवास बुधोलिया ने बताया कि किशोर न्याय (बालको की देखरेख और संरक्षण) अधिनियम 2015 एवं संशोधन अधिनियम 2021 की धारा 59 अंतर्गत अंतर देशीय दत्तक गृहण में इंदौर जिले में संचालित संस्था संजीवनी सेवा संगम इंदौर में निवासरत विशेष आवश्यकता वाली बालिका (दृष्टिहीन) जो पूर्ण रुप से देखने में असक्षम है को उक्त दम्पत्ति को गोद दिया गया।

उन्होंने बताया कि उक्त बालिका को केन्द्रीय दत्तक गृहण संसाधन प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा यूएसए में निवासरत दम्पति को दत्तक ग्रहण पर दिये जाने हेतु 27 दिसम्बर 2023 को एन.ओ.सी जारी की गई थी। उक्त बालिका के संबंध में कलेक्टर इंदौर द्वारा 01 फरवरी 2024 को दत्तक गृहण आदेश जारी किया गया था। उक्त आदेश के आधार पर संस्था द्वारा बालिका का जन्म प्रमाण पत्र नगर निगम से प्राप्त कर बालिका का पासपोर्ट हेतु आवेदन किया गया।

बालिका का पासपोर्ट प्राप्त होने उपरांत उक्त दत्तक दम्पति 13 मार्च 2024 को बालिका को अपने साथ यूएसए ले जाने हेतु संस्था में आये। आज जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास रामनिवास बुधोलिया एवं संजीवनी सेवा संगम इंदौर की अधीक्षक आशा सिंह की उपस्थिति में बालिका को दम्पत्ति के सुपुर्द किया गया। बालिका को पाकर दम्पत्ति अत्यधिक खुश है एवं बालिका भी उनके साथ काफी खुश नजर आई।