Indore News : माहेश्वरी संगम की इस वर्ष की तृतीय सभा में फाग महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। फाग महोत्सव में संगम के पदाधिकारी फूलों से होली खेल शहर की जनता को पानी बचाने का संदेश देंगे। माहेश्वरी संगम मीडिया प्रभारी गोपालदास राठी (अतवास) ने बताया कि रविवार 17 मार्च को केट रोड़ स्थित एमराल्ड ग्रीन गार्डन में आयोजित होने वाले इस फाग महोत्सव में सभी सदस्य फाग गीतों पर फूलों से होली खेलेंगे। कार्यक्रम की शुरूआत शाम 5 बजे भगवान महेश की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन के साथ की जाएगी। शाम 5.30 से 6.30 सभी सदस्यों के लिए स्वल्पहार की व्यवस्था की गई हैं वहीं शाम 7 बजे से भजन गायक विशाल शर्मा फाग महोत्सव का रंग जमाएंगे।
जिसमें सभी सदस्य रंग-बिरंगे परिधानों के साथ ही श्वेत वस्त्र में शामिल होकर फाग के गीतों पर झूमेंगे। महोत्सव के दौरान राधा-कृष्ण सहित अन्य कलाकार नृत्यों की प्रस्तुति भी देंगे। महोत्सव प्रभारी प्रदीप सीमा जाखेटिया ने बताया कि फाग उत्सव के साथ ही सदस्यों सदस्यों के लिए विभिन्न देशी खेल भी आयोजित किए गए हैं जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आने वाले सदस्यों का सम्मान भी इस अवसर पर होगा। फाग महोत्सव में आने वाले सदस्य मिनी समोसा एवं ठंडाई का लुत्फ भी उठाएंगे।
इन सदस्यों को सौंपी फाग महोत्सव की कमान
माहेश्वरी संगम के फाग महोत्सव में संतोष-अनीता साबू, गोपीकृष्ण-बृजलता काकानी, श्रीमोहन-नीता सोमानी, दिनेश-नीता सोमानी, दिनेश-मधुबाला लखोटिया, प्रदीप-लीना राठी, रमेश-शकुंतला चितलांग्या, गोविंददास-विजया मंत्री, जयकिशन-मनीषा डागा, डॉ. महेश-संगीत सोमानी, रवि-बबीता बल्दवा, प्रदीप-सीमा जाखेटिया को जिम्मेदारियां सौंपी गई है। वहीं फाग महोत्सव की कमान ब्रजकिशोर-शशि बांगड़, डॉ. निलेश-रैना माहेश्वरी, मुकेश-ज्योति झंवर, रमेश-ललिता भूतड़ा को सौंपी गई है।