Oscar में टूटा 87 साल पुराना रिकॉर्ड, भाई-बहन की जोड़ी ने रचा इतिहास, 22 से भी कम उम्र में मिला अवार्ड

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: March 13, 2024

Oscar Awards 2024: सोशल मीडिया पर अब हर जगह ऑस्कर्स अवार्ड की चर्चा होती नजर आ रही है। बताया जा रहा है कि इस अवार्ड्स फंक्शन में कई बड़े कलाकारों ने पहली बार अवॉर्ड अपने नाम किया है, तो वहीं दूसरों ने दूसरी बार ऑस्कर जीतकर इतिहास रचा है। आपको बता दें अब तक ‘ओपेनहाइमर’ को सबसे अधिक 7 ट्रॉफी मिली है।

वहीं, ‘पुअर थिंग्स’ ने भी 4 अवॉर्ड हासिल किए हैं। इस बीच बिली इलिश और फिनीस ओ’कोनेल ने अपने बेस्ट गाने के लिए ट्रॉफी जीतकर इतिहास रच दिया है। आपको बता दें 22 साल की बिली सबसे कम उम्र में 2 ऑस्कर जीत चुकी हैं। बिली और फिनीस को ‘बार्बी’ फिल्म के ऑरिजनल साउंडट्रैक ‘व्हाट वाज आई मेड फॉर?’ गाने के लिए ऑस्कर मिला है।

अवॉर्ड्स में दिखा भाई-बहन का जलवा

Oscar में टूटा 87 साल पुराना रिकॉर्ड, भाई-बहन की जोड़ी ने रचा इतिहास, 22 से भी कम उम्र में मिला अवार्ड

आपको बता दें 96वें एकेडमी अवॉर्ड्स के कई स्पेशल झलक देखने को मिल रही थी। अब इसमें सबसे ज्यादा इन दोनों भाई बहन ऑस्कर विनिंग सिब्लिंग्स बिली इलिश (Billie Eilish) और फिनेस ओकोनेल (Finneas O’Connell) का रहा। इन दोनों भाई बहन ने न केवल अपने अभिनय के लिए अवॉर्ड जीता, बल्कि 87 साल पुराने रिकॉर्ड को बी तोड़ कर इतिहास रच दियाहै। इसकी उम्मीद शायद ही किसी दूसरे में होगी।

इन बेस्ट गाने के नॉमिनेशन्स

वॉट वॉज आई मेड फॉर (बिली इलिश और फिनेस ओकोनेल)
इट नेवर वेंट अवे (डैन विल्सन, जोनाथन बैटिस्टे)
द फायर इन्साइड (डायने वारेन)
आई एम जस्ट केन (मार्क रॉनसन, एंड्रयू व्याट)
वाहजहजह (स्कॉट जॉर्ज)