IPL 2024 : पांच बार की आईपीएल विजेता मुंबई इंडियंस को आईपीएल 2024 की शुरुआत से पहले ही झटका लगा है। टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव चोटिल होने के कारण शुरुआती मैचों में नहीं खेल पाएंगे।
सूर्यकुमार ने हाल ही में स्पोर्ट्स हार्निया की सर्जरी कराई थी। इसी कारण वह क्रिकेट से दूर हैं। वह साउथ अफ्रीका दौरे से भी इसी चोट के कारण बाहर हो गए थे। मुंबई की कप्तानी इस सीजन हार्दिक पंड्या कर रहे हैं। टीम अपना पहला मैच 24 मार्च को अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलेगी।
मिली जानकारी के अनुसार पहले दोनों मैचों से सूर्यकुमार यादव बाहर रह सकते है। सूर्यकुमार का रिहैब ट्रैक पर है और उम्मीद लगाई जा रही है कि, वे जल्दी ही IPL में वापसी करेंगे। एनसीए की स्पोर्ट्स साइंस एंड मेडिकल टीम अभी तक यह तय नहीं कर पाई है कि सूर्यकुमार शुरुआती दो मैचों में खेलने के लिए फिट होंगे या नहीं।
बता दें कि, मुंबई को गुजरात के बाद 27 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ दूसरा मैच खेलना है।