इंदौर : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष सिंह आज नेहरू स्टेडियम पहुंचे। यहां उन्होंने लोकसभा निर्वाचन-2024 की तैयारियों का जायजा लिया। इस अवसर पर डीसीपी ट्रॉफिक मनीष कुमार अग्रवाल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी तथा अपर कलेक्टर राजेन्द्र रघुवंशी सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर आशीष सिंह ने इस मौके पर लोकसभा निर्वाचन के लिये मतदान दलों को सामग्री के वितरण व्यवस्था, स्ट्रांग रूम व्यवस्था, मतगणना कक्षों की व्यवस्था आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि निर्वाचन की सभी तैयारियां निर्वाचन आयोग द्वारा तय दिशा-निर्देशों के अनुसार निर्धारित समय पर की जाये।
प्रचार सामग्री की दरों का निर्धारण
इसके पश्चात कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष सिंह लोकसभा निर्वाचन के दौरान अभ्यर्थियों द्वारा उपयोग में लायी जाने वाले विभिन्न सामग्रियों/साधनों के बाजार दर निर्धारण के लिये आयोजित बैठक में शामिल हुए। इस बैठक में विभिन्न राजनैतिक दलों के पदाधिकारी भी मौजूद थे। बैठक में निर्वाचन के दौरान अभ्यर्थियों द्वारा उपयोग में लायी जाने वाली विभिन्न सामग्रियों/साधनों के बाजार दर का निर्धारण किया गया। इसमें टेंट संबंधी सामग्री, कैटरिंग सामान, पंखा/कूलर/ए.सी. साउंड सिस्टम, लाइट, प्रचार सामग्री, बैंड, ढोलक, फ्लावर डेकोरेशन, प्रिटिंग, स्टेशनरी, जलपान, स्वल्पाहार, भोजन, फल, फोटोग्राफी/वीडियोग्राफी आदि का निर्धारण किया गया।