पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के बेटे के रिसॉर्ट पर CGST का छापा, पकड़ी करोड़ों की टैक्स चोरी

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: March 12, 2024

CGST Raid in Gwalior : ग्वालियर में जीएसटी विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। ग्वालियर के इम्पीरियल गोल्फ रिसॉर्ट में CGST की टीम ने जीएसटी चोरी पकड़ी है। बताया जा रहा है कि, भोपाल से आई जीएसटी टीम ने रिसॉर्ट में छापेमारी कर 1.5-2 करोड़ रुपए की गड़बड़ी पकड़ी है।


दरअसल, यह रिसॉर्ट पूर्व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के बेटे अंशुमन मिश्रा और बिल्डर रोहित वाधवा का है। सूत्रों के अनुसार, जीएसटी टीम ने रिसॉर्ट में कई घंटों तक छापेमारी की। टीम ने रिसॉर्ट्स के दस्तावेजों और कंप्यूटरों की जांच की। जांच में पाया गया कि रिसॉर्ट ने GST का भुगतान नहीं किया था।

बताया जा रहा है कि, टीम ने रिसॉर्ट से 1.5-2 करोड़ रुपए की जीएसटी वसूल की है। यह मामला राजनीतिक रूप से भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि रिसॉर्ट से मध्यप्रदेश के पूर्व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के बेटे अंशुमन मिश्रा का नाम जुड़ा हुआ हैं। फिलहाल मामले की जांच जारी है। बता दें कि, इम्पीरियल गोल्फ रिसॉर्ट्स ग्वालियर से निकलने वाले दिल्ली नेशनल हाइवे पर नैनागिर गांव के पास झांसी बाईपास पर स्थित है।