CBSE EXAM रद्द होते ही बन गए एक से एक मीम्स, देखकर मजा आ जाएगा

Akanksha
Published on:

भारत में कोरोना संक्रमण के चलते देश में 4 मई से आयोजित होने वाली सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं को रद्द, स्थगित कर दिया गया है इससे पहले परीक्षार्थियों, अभिभावकों और शिक्षकों ने परीक्षाओं को स्थगित करने की मांग की थी.

जिसके बाद  प्रियंका गांधी वाड्रा, राहुल गांधी, अभिनेता सोनू सूद, महाराष्ट्र बोर्ड, शिव सेना अधिकारी अरविंद सावंत और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी इसके सपोर्ट में सामने आए थे. दिल्ली के डिप्टी सीएम ने कहा कि मुझे खुशी है कि कक्षा दसवीं की परीक्षाएं रद्द और कक्षा बारहवीं की परीक्षाएं स्थगित करने का निर्णय लिया गया है

लेकिन मीम्स बनाने वालो को क्या फर्क पड़ता है उन्होंने इसमें भी मजा करने का तरीका निकाल लिया, लोगो ने जमकर मीम्स बनाये है.

 

https://twitter.com/lakshitaayadav/status/1382263682369953793

 

https://twitter.com/Hameron4U/status/1382265444669689856

https://twitter.com/callmefkd/status/1382271496735756288