रविवार को उज्जैन दौरे के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राहगीरी आनंद उत्सव में सहभागिता की। कार्यक्रम के अवसर पर उन्होंने नागरिकों से योग, प्रातःकालीन सैर और नियमित व्यायाम को जीवनशैली का हिस्सा बनाने का आह्वान किया। इससे पहले मुख्यमंत्री ने दीप प्रज्वलित कर आनंद उत्सव राहगीरी कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की।
कोठी रोड पर हुए आनंद उत्सव राहगीरी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मौजूदगी से माहौल उत्सवपूर्ण हो गया। हर आयु वर्ग के लोग—बच्चों से लेकर वरिष्ठ नागरिकों तक—मुख्यमंत्री के साथ तस्वीरें लेने को आतुर नजर आए और उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वस्थ शरीर और स्वस्थ परिवार से बढ़कर कोई संपत्ति नहीं होती, इसलिए सभी को अपने स्वास्थ्य के संरक्षण के लिए निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए।
मुख्यमंत्री ने मंच से नागरिकों, विशेषकर बच्चों और युवाओं से आग्रह किया कि वे राहगीरी गतिविधियों से जुड़ें और इसे अपनी दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाएं। उन्होंने कहा कि स्वस्थ जीवन और निरोगी शरीर से बड़ा कोई सुख नहीं होता। उज्जैन में आनंद उत्सव को निरंतर जारी रखने के लिए मुख्यमंत्री ने शहरवासियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने बैलगाड़ी की सवारी कर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया और विभिन्न मंचों पर पहुंचकर करीब सौ से अधिक स्थानों से जनता को संबोधित किया। अलग-अलग संस्थाओं ने मुख्यमंत्री का पारंपरिक साफा और मालाओं से स्वागत किया। वहीं प्रेस क्लब उज्जैन की ओर से राहगीरी आनंदोत्सव में दूध-जलेबी का नि:शुल्क वितरण भी किया गया।










