बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन की ‘शैतान’ का जलवा, दो दिन में किया इतने करो़ड़ का कलेक्शन

ravigoswami
Published on:

अजय देवगन आर माधवन स्टारर फिल्म शैतान बाक्स ऑफिस पर 8 मार्च को रिलीज हो गई है। बता दें अजय देवगन ने कॉमेडी से अपना फोकस ड्रामा और सीरियस फिल्मों की तरफ शिफ्ट किया है। उनकी पिछली कुछ मूवीज के बाद लोगों में शैतान का क्रेज बना रहा। रिलीज के दो दिन में ही मूवी ने ताबड़तोड़ कलेक्शन कर डाला है।

पारिवारिक कहानी पर आधारित
फिल्म की कहानी की बात करें तो काले जादू पर आधारित ये मूवी एक ऐसे परिवार की कहानी है, जो अपनी बेटी को ब्लैक मैजिक के चंगुल से छुड़ाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा देता है। आर माधवन ग्रे शेड कैरेक्टर में हैं।

अर्धशतक के करीब फिल्म
महज 65 करोड़ तक के बजट में बनी फिल्म शैतान बॉक्स ऑफिस पर अपनी लागत निकालने से अभी दूर है। मगर गोल्बल कलेक्शन में फिल्म स्पीड से आगे बढ़ रही है। पहले दिन 21.9 करोड़ का बिजनेस करने के बाद शैतान ने दूसरे दिन तक 47.9 करोड़ का टोटल वर्ल्डवाइड बिजनेस किया है। अगले 1 दिन बाद यह मूवी 50 करोड़ आसानी से पार कर ले जाएगी।

आर्टिकल 370 को दे रही है टक्कर
घरेलू बॉक्स ऑफिस की बात करें, तो फिल्म ने 34 करोड़ तक कमा डाले हैं।शैतान को यामी गौतम की आर्टिकल 370 से जबरदस्त टक्कर मिल रही है। यामी गौतम की इस फिल्म ने ग्लोबल कलेक्शन में 82 करोड़ और डोमेस्टिक में 65 करोड़ तक का बिजनेस कर लिया है।