नए भारत में रोजगार के नए अवसर, सेमीकंडक्टर उद्योग में उछाल, मिलेगी 10 लाख लोगों को जॉब!

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: March 9, 2024

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब नए भारत की बात करते हैं, तो वे रोजगार के नए अवसरों का भी उल्लेख करते हैं। सेमीकंडक्टर उद्योग इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। बता दें कि, सरकार रोजगार के नए अवसरों को पैदा करने के लिए कई बड़े कदम उठा रही है।


ऐसे में भारत सरकार ने हाल ही में टाटा समूह सहित सेमीकंडक्टर कंपनियों में 15 अरब डॉलर के निवेश को मंजूरी दी है। स्टाफिंग कंपनी रैंडस्टैड का अनुमान है कि 2024 में इस उद्योग में 40-50 हजार नौकरियों की आवश्यकता होगी, जो पिछले साल की तुलना में 25-30% अधिक है।

बता दें कि, सेमीकंडक्टर उद्योग में अगले पांच वर्षों में 8-10 लाख नौकरियों के पैदा होने की उम्मीद है। सेमीकंडक्टर उद्योग में एंट्री-लेवल के डिजाइन इंजीनियरों को सालाना 15-20 लाख रुपए का पैकेज मिल रहा है, जो टॉप-लेवल के लिए 2.5 करोड़ रुपए से भी अधिक हो सकता है।

भारत सरकार इस उद्योग को ग्लोबल सेमीकंडक्टर सेक्टर से जोड़ने के लिए तेजी से काम कर रही है। हालांकि, कुशल कर्मचारियों की कमी एक चुनौती है। कंपनियां कैंपस भर्ती और आईटी सेक्टर से अनुभवी लोगों को नियुक्त करके इस चुनौती का सामना कर रही हैं।