हरिद्वार कुंभ में फैला कोरोना, 2 हफ्ते पहले होगा ख़त्म

Shivani Rathore
Published on:

उत्तराखंड : देशभर में तेजी से फ़ैल रहे कोरोना संक्रमण को लेकर हाहाकार मचा हुआ हो. इस बीच हरिद्वार कुम्भ को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जी हाँ, आपको बता दे कि उत्तराखंड के हरिद्वार में चल रहा कुंभ मेला कोरोना महामारी के चलते दो हफ्ते पहले यानी आज खत्म हो सकता है।

सूत्रों के मुताबिक उत्तराखंड सरकार और धार्मिक नेताओं के बीच चर्चा के बाद यह फैसला लिया गया है। गौरतलब हो कि गंगा नदी के तट पर होने वाले इस ऐतिहासिक कुम्भ में डुबकी लगाने हजारों की संख्या में लोग पहुंचे हैं, जिसने  देशभर में फैली कोरोना महामारी को लेकर चिंताजनक स्थिति बना दी है।

ऐसे में राज्य सरकार का कहना है कि दोपहर 2 बजे तक, 9,43,452 श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाई थी। सूत्रों ने कहा कि राष्ट्रव्यापी आलोचना और कोरोना को लेकर चिंताओं के बीच, राज्य सरकार ने शक्तिशाली अखाड़ों और साधु-संतों को मनाने की कोशिश कर रही है ताकि वे हरिद्वार से चले जाएं और आयोजन को खत्म किया जा सके। इसकी वजह है कुंभ में नजर आ रही रिकॉर्ड भीड़।