Indore: इंदौर के बेहद नजदीक है यह खूबसूरत जगह, नदी, पहाड़ों के बीच बिताए यह वीकेंड

Author Picture
By Meghraj ChouhanPublished On: March 9, 2024

आज शनिवार और कल रविवार ये दोनों दिन हर नौकरी करने वाले के लिए बेहद ख़ास होते है। पांच दिन के कामकाज के बाद सभी दो दिन सुकून के बिताना चाहते है। वीकेंड पर हर कोई खूबसूरत जगह तलाशता है। अगर, आप इंदौर या इंदौर क्षेत्र में रहते है, तो आपकी यह तालाश आज हम दूर करने जा रहे है।

हम इंदौर के नजदीक एक ऐसी जगह का ज़िक्र कर रहे। जो पहाड़ों से ढकी, नदी के किनारे पर और हरे-भरे खलियान के बीच बसी है। यह एक ऐसी जगह है, जिसे अभी कोई जानता नहीं है। इसीलिए यहां भीड़ भी ज्यादा नहीं रहती है। अगर आपको शांत वातावरण पसंद है तो यह जगह आपके लिए है।

गुदिया पिकनिक:

अगर, आप इंदौर या इंदौर क्षेत्र में रहते है, तो आपको यहां एक बार जरूर जाना चाहिए। गुदिया पिकनिक स्पाट इंदौर से मात्र 32 किलोमीटर दूर है। वैसे तो यह जगह काफी पुरानी है। मगर कोई इसे ज्यादा जनता नहीं है। अगर आपको नेचर के साथ सुकून के पल व्यतीत करने है, तो यह जगह आपके लिए है।

गुदिया पिकनिक स्पाट पहुंचने के आपके पास दो रास्ते हैं। एक रास्ता बेहतर सड़क वाला और दूसरा आफरोड राइडिंग को एन्जॉय करने वाला। आप किस तरह के रास्ते से जाना चाहते है, यह आप पर निर्भर है। यह पिकनिक स्पॉट मैकल पहाड़ी क्षेत्र में स्थित है। इस क्षेत्र की खूबसूरत और बाद जाती है क्यूंकि यहां एक छोटी और निर्मल नदी बहती है। यह कन्हान नदी है, जो आगे मोहाड़ी जलप्रपात में मिलती है।