WhatsApp ने अपनी यूजर को एक नायाब तोहफा दिया है, इस फ़ीचर को एक बार बंद करने के बाद फिर चालु किया गया है, हम बात कर रहे है whatsapp के डिसअपियरिंग फीचर की पिछले साल नवंबर में मैसेज गायब करने वाले फीचर को लांच किया था लेकिन यह सिंगल चैट और ग्रुप एडमिन के लिए था,
अब व्हात्सप्प ने ग्रुप के मेंबर्स को भी डिसअपीयरिंग मैसेज का कंट्रोल मिलने जा रहा है. WABetaInfo ने इस फीचर को लेकर रिपोर्ट किया है, इस नए फीचर के रोलआउट के बाद किसी वॉट्सऐप ग्रुप के एडमिन के साथ इसके मेंबर्स भी डिसअपीयरिंग मैसेज फीचर को इस्तेमाल कर पाएंगे.
लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक फिलहाल ये सेवा सिर्फ ग्रुप एडिमन तक ही लिमिटेड है. यानी कि अगर आप भी किसी वॉट्सऐप ग्रुप के एडमिन हैं तो नए फीचर के तहत आप भी ग्रुप के मेंबर के लिए इस फीचर को एनेबल कर सकते हैं जिससे मेंबर भी डिसअपियरिंग फीचर का इस्तेमाल कर सकें.