पुलिसकर्मी ने सड़क किनारे नमाज पढ़ रहे लोगों को मारी लात, हुआ सस्पेंड

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: March 8, 2024

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें सड़क किनारे नमाज़ पढ़ रहे लोगों को एक पुलिसकर्मी लात मारते नज़र आ रहा है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने इस मामले पर कार्रवाई की बात कही है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा, यह वीडियो दिल्ली का है। वीडियो में सड़क पर कुछ लोग नमाज पढ़ते दिखाई दे रहे हैं। जहाँ एक पुलिसकर्मी पहुंचा और हटाने के लिए लोगों को पैर से लात मारी। अब इस वीडियो को लेकर काफी विवाद हो गया है।

आपको बता दें की इस वीडियो में एक शख्स ने बताया की यह मामला इंद्रलोक का है। जहां एक पुलिसकर्मी ने नमाज पढ़ रहे लोगों के साथ अपमानजनक व्यवहार किया जिसमें वह नमाज़ पढ़ते हुए लोगों को हटाने के लिए लात से मारता दिखाई दे रहा है। वीडियो के वायरल होने के बाद दोषी के खिलाफ डीसीपी ने कानूनी कार्रवाई की बात कही है।