Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस आज प्रत्याशियों की पहली लिस्ट कर सकती है जारी, इन सीटों पर होगा मंथन

Share on:

Loksabha Election 2024: आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए आज कांग्रेस अपनी कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट जारी कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कांग्रेस ने 40 सीटों पर प्रत्याशी का चयन कर लिया है। अब इसका ऐलान होनासिर्फ बाकी है। ऐसे में आज किसी भी समय घोषणा की जा सकती है। बता दें राहुल गांधी का केरल के वायनाड सीट से लड़ रहे है, वहीं दूसरी तरफ प्रियंका वाड्रा पर अभी भी संशय बना हुआ है।

इसका मतलब गांधी परिवार की परंपरागत सीटों – अमेठी और रायबरेली पर कांग्रेस अभी प्रत्याशी का चयन नहीं कर सकती है। इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने गुरुवार को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक की गई थी, जिसमें पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने 60 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा हुई थी। इस बेठक में पार्टी की पूर्व अध्यक्ष प्रमुख सोनिया गांधी और संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल के साथ पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) के सदस्य भी मौजूद थे।

आपको बता दें बैठक में छत्तीसगढ़, कर्नाटक, तेलंगाना, लक्षद्वीप, केरल, मेघालय, त्रिपुरा, दिल्ली, सिक्किम और मणिपुर की सीटों के उम्मीदवारों को लेकर बाते हुई। ऐसे में केरल में कांग्रेस विधायक दल के नेता वीडी सतीशन ने कहा है कि पार्टी केरल में 16 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है, जबकि राज्य में 4 सीटों पर सहयोगी दल पर चुनाव लड़ेंगे। चुनाव समिति ने इन 16 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम भी तय कर दिए हैं।