Loksabha Election 2024 : ड्रीम गर्ल के नाम से मशहूर बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री एवं बीजेपी सांसद हेमा मालिनी आज बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन पहुंची है। टिकट मिलने के बाद यह पहला मौका है जब हेमा मालिनी बाबा महाकाल के दरबार में हाजिरी लगाने पहुंची है।
बताया जा रहा है कि हेमा मालिनी उज्जैन में होने वाले कई स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए यहां पहुंची है। कार्यक्रम में शामिल होने से पहले उन्होंने बाबा महाकाल के मंदिर के साथ-साथ उज्जैन के इस्कॉन टेम्पल पहुंचकर सभी देवी-देवताओं का आशीर्वाद लिया।
शिव-दुर्गा नृत्य नाटिका की देंगी प्रस्तुति
जानकारी के मुताबिक ‘हेमा मालिनी’ विक्रम उत्सव में शामिल हाेने के लिए उज्जैन हैं। जहां इस उत्सव में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम का हिस्सा बनेगी और रात 8 बजे शिव-दुर्गा नृत्य नाटिका की प्रस्तुति देंगीं।
PM मोदी का जताया आभार
उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन करने के पश्चात राधा-कृष्ण के दर्शन करने इस्कॉन मंदिर पहुंची हेमा मालिनी ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताते हुए कहा कि, मैं सांसद का टिकट पाकर धन्य हो गई हूँ। मुझे फिर एक बार मथुरा से सांसद उम्मीदवार बनाया गया है। टिकट पकार मैं बहुत गर्व महसूस कर रही हूँ। आपके बिना यह असंम्भव था पीएम मोदी जी। आपका बहुत बहुत आभार।