मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री आज सतना जिले के दौरे पर है। आज सीएम ने यहां की जनता को 150 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों की सौगात दी। बता दें कि आज पीएम मोदी ने श्रीनगर जाने से पहले ‘चित्रकूट घाट पर अध्यात्म का अनुभव’ परियोजना का उद्घाटन किया है। इस योजना की लागत कुल 26 करोड़ है।
आज प्रदेश के मुख्यमंत्री ने यहीं पर 139 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने यहां उ.मा.वि. बगहा के सीएम राइज स्कूल भवन के निर्माण के विकाय कार्यों को भी हरी झंडी दिखाई। इस सीएम ने जनता को भी सम्बोधित किया।
‘श्री नगर के नाम को 370 हटाकर सार्थक किया’
इस दौरान सीएम ने अपना संबोधन जय श्री राम के नारे से शुरू किया। सीएम ने कहा कि ये सुखद सयोंग है, कि श्री नगर में कार्यक्रम के चलते-चलते पीएम मोदी ने इस कार्यक्रम के लिए समय निकला। जो श्री नगर नाम का था, जहां श्री का तेज मध्यम पड़ गया था। उस श्री नगर के नाम को 370 हटाकर सार्थक किया है पीएम नरेंद्र मोदी ने।
‘हम भगवान के मामले में कॉम्प्रोमाइज नहीं करेंगे’
उन्होंने आगे कहा,’ये भी श्री नगर है चित्रकूट यहां प्रभू राम के रूप में आए थे। जिन प्रभू राम के नाम से काम सफल हो जाता है उन संबंध चित्रकूट से है, श्री तो इसके नाम में लगना चाहिए। हम भगवान के मामले में कॉम्प्रोमाइज नहीं करेंगे। जहां-जहां मप्र की धरती भगवान श्री राम, भगवान कृष्ण के चरण पड़े हैं उस प्रत्येक स्थान को तीर्थ बनाकर छोड़ेंगे। जिसको जो सोचना है सोचे जो कहना है कहे। लेकिन भगवान राम और कृष्ण को हम संस्कृति से हटा दे ऐसे हो सकता है क्या।’








