अग्निवीर योजना को लेकर युवाओं में गुस्सा और नाराज़गी, न्याय यात्रा में राहुल बोले- कांग्रेस आपके हाथों में देगी भविष्य की कमान

Meghraj
Published on:

आज बुधवार को भारत जोड़ो न्याय यात्रा का मध्य प्रदेश में पांचवा दिन है। कांग्रेस नेता और सांसद प्रदेश में जहां भी यात्रा कर रहे है। वे वहां के युवाओं, किसानों और महिलाओं से बातचीत कर रहे है। इस दौरान युवाओं में बीजेपी सरकार की कई योजनाओं को लेकर आक्रोश देखा जा रहा है।

युवा अग्निवीर योजना से काफी नाराज़ दिखाई दे रहे है। इस दौरान ग्वालियर की किरण निगम ने कहा कि ‘हम लड़कियों को कभी घर से बाहर नहीं निकलने दिया जाता था। जैसे-तैसे घर-परिवार की मेंटलिटी सेट हो रही थी तो अब अग्निवीर योजना आ गई। इसमें एज लिमिट 17 से लेकर 21 साल तक है। मेरी उम्र का 21वां साल चल रहा है। अगले साल मैं 22 की हो जाऊंगी। तो मैं इसके काबिल नहीं रहूंगी। यदि सिलेक्शन हो भी गया तो 4 साल बाद हम क्या करेंगे। क्या करेंगी लड़कियां उसके बाद।’

‘कांग्रेस आपके हाथों में देगी भविष्य की कमान’

सिर्फ किरण इकलौती नहीं जो इन सब बातों को लेकर नाराज़ या गुस्से में है। इस वक़्त ऐसे कई युवा है जो सरकार की इस योजना को लेकर आक्रोश में दिखाई दे रहे है। इसी बीच युवाओं और किसानों को लेकर राहुल गांधी ने बीतें कल एक्स हैंडल पर लिखा,’अब डिग्री को सम्मान मिलेगा, समस्याओं का समाधान मिलेगा और सभी को काम मिलेगा। कांग्रेस आपके हाथों में देगी भविष्य की कमान। कल होगा बड़ा ऐलान।