West Bengal: कोलकाता में दौड़ेगी देश की पहली अंडरवाटर मेट्रो, पीएम मोदी ने किया उद्घाटन

Meghraj
Published on:

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बुधवार को पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में देश की पहली अंडरवाटर मेट्रो का इनॉगरेशन किया। बता दें कि यह मेट्रो जमीन से करीब 33 मीटर नीचे और हुगली नदी के तल से 13 मीटर नीचे बनी ट्रैक पड़ चलेगी। इस मेट्रो ट्रैन से कोलकाता के लोगों के लिए आवागमन में परेशानियां कम हो जाएगी।

‘देश की पहली अंडरवाटर मेट्रो’

सरकार द्वारा इस मेट्रो के लिए हावड़ा स्टेशन से महाकरण स्टेशन तक 520 मीटर लंबी टनल बनाई गई है, जिसमें दो ट्रैक लगाए गए हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, मेट्रो रेल इस टनल को 80 किमी/घंटे की रफ्तार से मात्र 45 सेकेंड में पार कर लेगी। देश की पहली अंडरवाटर मेट्रो की वजह से हावड़ा और कोलकाता की कनेक्टिविटी बेहतर होगी।

‘पहली मेट्रो ट्रेन भी कोलकाता में दौड़ी थी’

कोलकाता का नाम मेट्रो के इतिहास में हमेशा सबसे ऊपर रखा जाएगा। वर्ष 1984 में देश की पहली मेट्रो ट्रेन कोलकाता उत्तर-दक्षिण कॉरिडोर में चली थी। उसके तक़रीबन 40 साल बाद एक बार फिर उसी शहर कोलकाता में यहीं से देश की पहली अंडरवाटर मेट्रो रेल भी चलेगी। इस अंडरवाटर मेट्रो से रोज 10 से 12 लाख लोगों का सफर आसान होगा।