प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक बार फिर तेलंगाना के दौरे पर है। उन्होंने आज सुबह मंगलवार को सबसे पहले सिकंदराबाद के श्री उज्जयिनी महाकाली मंदिर में पूजा-अर्चना कर भगवान शिव से माँगा आशीर्वाद। पूजा के बाद उन्होंने तेलंगाना के संगारेड्डी में 7200 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण और शिलान्यास किया।
‘अगर आपके पास परिवार है तो आपको चोरी…’
इस दौरान पीएम ने यहां जनसभा भी की, पीएम ने एक बार फिर परिवारवाद पर हमला करते हुए कहा कि मैं इनके परिवार के खिलाफ परिवारवाद के खिलाफ बोल रहा हूं। व्यक्तिगत आरोप नहीं लगाया। वो लोग मेरी बातों का जवाब नहीं देते हैं, वो कहने लगते हैं कि मोदी का परिवार ही नहीं है। अगर आपके पास परिवार है तो आपको चोरी करने की छूट है, सत्ता पर कब्जा करने की छूट है।
![तेलंगाना में पीएम मोदी बोले- उन्होंने परिवार के हितों के लिए देशहित को बलि चढ़ा दिया, मोदी ने देशहित के लिए खुद को खपा दिया 4](https://ghamasan.com/wp-content/uploads/2024/03/ghamasan-57575463.jpeg)
पीएम ने विपक्ष पर उठाए सवाल:
इसके साथ पीएम ने विपक्ष पर सवाल उठाते हुए कहा कि विपक्ष के लोगों ने सत्ता में रहते हुए भ्रष्टाचार के लिए जमीन-आसमान बेच दिए और अपनी कोठियां बनवाईं। मैंने आज तक अपना घर भी नहीं बनवाया। मैं जब गुजरात का मुख्यमंत्री था, तब 150 करोड़ के गिफ्ट नीलाम करवाकर जनता की सेवा में लगा दिए।
‘मैंने देशहित के लिए खुद को खपा दिया’
पीएम ने कहा कि उनके लिए उनका परिवार ही सब कुछ है। मेरे लिए देश का हर परिवार सब कुछ है। इन्होंने अपने परिवार के हितों के लिए देशहित को बलि चढ़ा दिया। मोदी ने देशहित के लिए खुद को खपा दिया है। ये परिवारवादी इतने असुरक्षित हैं कि इन्होंने देश के हजारों युवाओं को राजनीति में आगे बढ़ने ही नहीं दिया।