Mahashivratri 2024 : शिवरात्रि से पहले शिव भक्तों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जी हां, आपको बता दे कि महादेव भक्त सीहोर के प्रसिद्द पंडित प्रदीप मिश्रा इस बार शिवरात्रि के खास मौके पर लगभग 51 लाख रुद्राक्ष वितरित करेंगे. जानकारी के मुताबिक पंडित प्रदीप मिश्रा इन रुद्राक्ष को कुबेरेश्वर धाम से वितरित करेंगे, जिसमें लाखों की संख्या में भक्तों के पहुँचने का अनुमान लगाया जा रहा है. गौरतलब है कि इस साल 8 मार्च को महाशिवरात्रि का पर्व देशभर में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा.
महाशिवरात्रि पर्व पर 7 दिवसीय रुद्राक्ष महोत्सव
आपको बता दे कि महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर पंडित प्रदीप मिश्रा अपने सीहोर स्थित कुबरेश्वर धाम में सात दिवसीय रुद्राक्ष महोत्सव का आयोजन करने जा रहे हैं, जिसमें वह शिवमंत्रों के माध्यम से रुद्राक्षों को सिद्ध करेंगे. इसके पश्चात रुद्राक्ष का वितरण किया जाएगा.
नेपाल की गंडकी नदी से आए है रुद्राक्ष
बताया जा रहा है कि ये रुद्राक्ष इस बार नेपाल की गंडकी नदी से मंगवाए गए हैं, जिनका वितरण शिवभक्तों को सालभर तक किया जाएगा. इन रुद्राक्ष को लेने के लिए देशभर के शिवभक्त दूर-दूर से सीहोर पहुंचते है. अधिक भीड़ होने से व्यवस्था में भी चूक देखी जाती है. परन्तु इस बार सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है.
सुरक्षा के साथ ट्रैफिक पर विशेष ध्यान
पिछली बार रुद्राक्ष वितरण के दौरान लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा था. लाखों की संख्या में शिवभक्त रुद्राक्ष लेने के लिए पहुँच गए थे, जिसके बाद सीहोर में भगदड़ जैसे हालत बन गए थे. उसी को ध्यान में रखते हुए इस साल सुरक्षा के चाक-चौबंध इंतजाम किए गए है. साथ ही भारी मात्रा में पुलिसबल भी तैनात किया जाएगा ताकि चोरी, लूट या किसी तरह की घटना न हो सके. इसके अलावा हाईवे पर जाम न लगे इसके लिए भी विशेष व्यवस्था की जा रही है.