कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने बीजेपी और सिंधिया पर उठाए सवाल, कहा- कई उम्मीदवार रिटायर हो रहे, BJP भी छोड़ रहे

Share on:

देश में कुछ माह ,में लोकसभा चुनाव होने है। जिसके चलते देश की सभी बड़ी पार्टयों में हलचल शुरू हो गई है। बीजेपी ने दो दिन पहले अपनी पहली लिस्ट जारी की थी। जिसमे बीजपी के कई बड़े नाम शामिल है। माना जा रहा है कि कांग्रेस बेहद जल्द अपनी पहली लिस्ट जारी कर सकती है। इसी बीच कांग्रेस के दिग्गज नेता और सांसद जयराम रमेश ने एक बड़ा बयान दिया है।

गुना में उन्होंने कहा कि सिंधिया साहब 2019 में गुना से चुनाव हारे थे और अब फिर 2024 में ऐसा ही होगा। इसके साथ उन्होंने मोदी के तीसरे कार्यकाल के शुरुआती 100 दिन की योजना पर कहा,’यह मनौवैज्ञानिक खेल है।’

‘कई उम्मीदवार रिटायर हो गए’

सांसद जयराम रमेश ने कहा कि पहले तो चुनाव जीतो, उम्मीदवार की घोषणा करो। आसनसोल में धूमधाम से उम्मीदवार की घोषणा की। 24 घंटे के अंदर उन्हें इसे वापस लेना पड़ा। कई उम्मीदवार रिटायर हो गए। BJP छोड़ रहे, पहले यह लड़ाई तो लड़ो।

‘साइक्लोजिकल वॉर फेयर हो रहा है’

उन्होंने आगे कहा, ‘क्या 100 डे प्लान। साइक्लोजिकल वॉर फेयर हो रहा है। किसानों पर अन्याय और अत्याचार हो रहा है। पेपर लीक हो रहे हैं। युवा आत्महत्या कर रहे हैं। ये (BJP) विकसित भारत की बात कर रहे। गुना में आज राहुल गांधी ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ लेकर आ रहे हैं। इससे पहले जयराम रमेश ने यहां आकर तैयारियां देखीं।