भारत के लिए क्रिकेट के जगत से एक बड़ी खुशखबरी आई है। टीम इंडिया लगातार तीसरी बार WTC का फाइनल खेल सकता है। WTC पॉइंट्स टेबल के मुताबिक एक बार भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच WTC टूर्नामेंट का फाइनल देखने को मिल सकता है।
वेलिंगटन टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ न्यूजीलैंड को हार का सामना करना पड़ा है। इसके बाद वह पहले पायदान से दूसरे पायदान पर आ चुकी है। जिसका फायदा टीम इंडिया को मिला है। टीम इंडिया अब ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड को पीछे छोड़कर पहले पायदान पर पहुँच चुकी है।
इसके बाद अब भारत को अपने घर में मात्र दो टेस्ट सीरीज खेलना है, जहां टीम इंडिया पिछले 12 साल से कोई भी सीरीज नहीं हारी। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया को भी न्यूजीलैंड पिछले 31 साल से नहीं हरा पाई। भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों के पास यह एक बेहतर मौका है। दोनों टीमें एक बार WTC के फाइनल में आमने-सामने दिख सकते है।
ऑस्ट्रेलिया को नूज़ीलैण्ड के बाद भारत और श्रीलंका के साथ दो टेस्ट सीरीज खेलनी है। इनमे से यदि कोई एक भी वह जीत जाती है यानी फाइनल में जगह तय। इससे यह संभव होता है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक बार फिर WTC का फाइनल हो सकता है। यह मुकाबला जून 2025 में होना है।