भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने जेपी नड्डा से की रिक्वेस्ट, कहा- मुझे मेरे राजनीतिक कर्तव्यों से मुक्त करें, क्रिकेट पर फोकस करना चाहता

Meghraj
Published on:

आज एक बार फिर दिल्ली की राजनीति गरमा चुकी है। पूर्व क्रिकेटर और वर्तमान में दिल्ली से भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने एक बड़ी घोषणा की है। उन्होंने आज शनिवार अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इसकी जानकारी दी है। उन्होने राजनीतिक जिम्मेदारियां छोड़ना का फैसला लिया है। उनके इस फैसले के बाद दिल्ली में राजनीति में हलचल शुरू हो गई है।

उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखकर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को टैग किया है। उन्होंने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से रिक्वेस्ट की है कि उन्हें राजनीतिक जिम्मेदारियां से मुक्त कर दिया जाएं। वह अब क्रिकेट पर अपना पूरा समय और ध्यान देना चाहते है। बता दें कि उन्होंने 22 मार्च 2019 को भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन की थी। इसके बाद वह लोकसभा चुनाव में ईस्ट दिल्ली सीट से सांसद चुने गए थे।

‘मुझे मेरे राजनीतिक कर्तव्यों से मुक्त करें’

पूर्व क्रिकेटर और दिल्ली से भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने कहा कि मैंने माननीय पार्टी अध्यक्ष से अनुरोध किया है जेपी नड्डा जी मुझे मेरे राजनीतिक कर्तव्यों से मुक्त करें ताकि मैं अपनी आगामी क्रिकेट प्रतिबद्धताओं पर ध्यान केंद्रित कर सकूं। मैं माननीय प्रधानमंत्री जी को हृदय से धन्यवाद देता हूँ। पीएम मोदी और माननीय अमित शाह ने मुझे लोगों की सेवा करने का अवसर दिया। जय हिन्द!