IMD Alert: अगले कुछ घंटो में इन 12 जिलों में तेज हवाओं के साथ होगी तेज बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Share on:

IMD Rainfall Alert: पिछले कुछ दिनों में दिल्ली-NCR में आज सुबह से भारी बारिश और तेज ठंडी हवाओं के साथ हो रही थी। जानकारी के मुताबिक आपको बता दें IMD ने आज 2 को मौसम में बदलाव देखा जा रहा है। ऐसे में दिल्ली- NCR में सुबह से ही तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी लगातार चल रही है है। मौसम विभाग ने आने वाले कुछ घंटों में धुआंधार आंधी के साथ ओले गिरने की आशंका जताई गई है।

यूपी के इन राज्यों में बारिश की चेतावनी

बता दें यूपी के कई स्थानों में भी आज भी घने बादल छाए रहेंगे और बूंदा बांदी होने की आशंका जताई गई है। IMD ने उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के कुछ स्थानों में बर्फबारी होने की संभावना है। उत्तर भारत के मैदानी जगहों में 1 मार्च से 3 मार्च तक बारिश के साथ ओलावृष्टि होने की आशंका जताई जा रही है।

सुबह से हो रही बारिश

दिल्ली में आज सुबह से बारिश हो रही है। जानकारी के मुताबिक आपको बता दें आसपास के इलाके में तेज हवाओं के साथ बारिश लगातार हो रही है। बारिश होने की वजह से मौसम में के बार से बदलाव देखने को मिल रहा है। जिसके वजह से राज्यों में ठिठुरन बढ़ गई है। वहीं दूसरी तरफ मौसम विभाग की चेतवानी जारी कर दी है। IMD की जानकारी के मुताबिक 2-3 मार्च को चंडीगढ़ में गरज, पंजाब, हरियाणा और बिजली की गड़गड़ाहट से भारी बारिश होने के आसार बन रहे है। जानकरी के अनुसार बता दें कि आज 2 मार्च को राजस्थान में तो, वहीं दूसरी 3 मार्च को पंजाब और पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा-चंडीगढ़ साथ-साथ इन स्थानों पर मौसम विभाग ने बारिश के साथ ओले भी गिरेंगे।

इन जिलों में बर्फबारी का अलर्ट

मिली जानकारी के अनुसार 29 फरवरी को एक नए पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो गया है। आगामी दिनों के अंदर भारत के पहाड़ी राज्यों में जल्द ही एंट्री लेगा। वहीं दूसरी तरफ आज बीच पश्चिम बंगाल, जम्मू-कश्मीर से लेकर हिमाचल प्रदेश, बिहार के साथ ओडिशा में भी गरज चमक के साथ IMD ने भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है।