लोकसभा चुनाव को लेकर प्रदेश की राजनीति में हलचल शुरू हो गई है। इस दौरान पक्ष-विपक्ष में जमकर बहसें की जा रही है। बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियां बेहद जल्द लोकसभा उम्मीदवारों की पहली सूचि जारी कर सकती है। अगले कुछ दिनों में कांग्रेस नेता राहुल गाँधी मध्य प्रदेश में अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा शुरू करेंगे। जिसके चलते कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रदेश में तैयारियां शुरू कर दी है।
‘जीतू पटवारी ने सीएम पर किया हमला’
इस दौरान उन्होंने सीएम मोहन यादव पर हमला करते हुए कहा कि उन्हें जनादेश थोड़े ही मिला है, जनादेश तो शिवराज सिंह चौहान को मिला था। डॉ मोहन यादव तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भेजी गई पर्ची के मुख्यमंत्री हैं। यह पर्ची शिवराज सिंह चौहान से पढ़वाई गई है।
जीतू पटवारी ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री के राज में केसीसी यानी क्राइम, करप्शन और कर्ज तीनों बढ़ गए हैं और एक पर्ची वाले मुख्यमंत्री से इससे अधिक क्या अपेक्षा की जा सकती है। उनका कहना है कि प्रदेश में पिछले तीस साल में जितना क्राइम नहीं था, उससे कहीं अधिक क्राइम ग्राफ पिछले दो माह की सरकार में बढ़ गया है। इसके अलावा बात अगर करप्शन की करें तो टोल टैक्स पर जितना पैसा पहले लगता था अब ठीक उससे दोगुना पैसा लिया जा रहा है।