कमलनाथ के बीजेपी ज्वाइन करने पर मीडिया ने पूछा सवाल, पूर्व सीएम बोले- मेरे मुंह से कभी सुना, आप ही चलाते हो और फिर…

Meghraj
Published on:

प्रदेश में एक बार फिर कमलनाथ को लेकर राजनीति गरमा गई है। अभी भी यह सवाल प्रदेश में पूछा जा रहा है कि क्या कमलनाथ बीजेपी ज्वाइन कर सकते है? कल मीडिया ने कमलनाथ से सवाल किया कि आपके बीजेपी ज्वाइन करने की अटकलों पर विराम कब लगेगा? पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इन बातों को बेबुनियाद बताया।

‘आप ही चलाते हो, फिर मुझसे पूछते हो’

उन्होंने कहा कि’ये आप लोग ही कह रहे। मेरे मुंह से कभी सुना। कोई इशारा हुआ। आप ही चलाते हो, फिर मुझसे पूछते हो। इसके साथ उन्होंने प्रदेश में बीजेपी सरकार को भी घेरा और कहा, ‘ये सरकार कर्ज पर ही चल रही है। ये जनता का पैसा है।’ बीतें कुछ दिनों में प्रदेश में भारी बारिश और ओलों से फसलों का हुआ नुकसान को देखते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से किसानों को मुआवजे के लिए बात करेंगे।

‘कमलनाथ आज मंगलवार को छिंदवाड़ा पहुंचे’

बता दें कि पूर्व सीएम कमलनाथ आज मंगलवार को छिंदवाड़ा पहुंचे। ख़बरों के मुताबिक वह छिंदवाड़ा में 5 दिन तक रहेंगे। कमलनाथ यहां पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे। लोकसभा चुनाव को लेकर उन्होंने मीडिया से कहा कि कांग्रेस जल्द उम्मीदवार घोषित करेगी। चर्चा चल रही है।