आज मन की बात का 110वां एपिसोड, नारी शक्ति और डिजिटल इनोवेशन पर हुई चर्चा, पीएम बोले- अगले 3 महीने नहीं होगी मन की बात

Meghraj
Published on:

आज रविवार को पीएम मोदी ने अपने रेडियो शो ‘मन की बात’ के 110वें एपिसोड पुरे किए। आज उन्होंने मन की बात में खासतौर पर नारी-शक्ति, खेती में पानी समितियों की भूमिका और डिजिटल इनोवेशन पर बातचीत की। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि महाकवि भारतियार जी ने कहा है कि विश्व तभी समृद्ध होगा, जब महिलाओं को समान अवसर मिलेंगे।

पीएम मोदी ने आज के एपिसोड में ड्रोन दीदी से भी बात की। पीएम ने कहा ‘कुछ साल पहले तक किसने सोचा था कि हमारे देश में, गांव में रहने वाली महिलाएं भी ड्रोन उड़ाएंगी! लेकिन आज ये संभव हो रहा है। आज तो गांव-गांव में ड्रोन दीदी की इतनी चर्चा हो रही है, हर किसी की जुबान पर नमो ड्रोन दीदी, नमो ड्रोन दीदी ये चल पड़ा है। हर कोई इनके विषय में चर्चा कर रहा है।’

‘अगले 3 महीने मन की बात नहीं होगी’

‘मन की बात’ चाहने वाले लोगों के लिए एक बुरी खबर है। आज पीएम मोदी ने कहा कि अगले तीन महीने मन की बात का प्रसारण नहीं होगा। राजनीतिक मर्यादा का पालन करते हुए लोकसभा चुनाव के इन दिनों में तीन महीने ‘मन की बात’ का प्रसारण नहीं होगा। पीएम मोदी ने कहा कि मन की बात रुक रहा है, देश की उपलब्धियां नहीं रुक रहीं।

‘डिजिटल इनोवेशन’

पीएम ने कहा है कि क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि डिजिटल गैजेट्स की मदद से अब वन्य जीवों के साथ तालमेल बिठाने में भी मदद मिल रही है। कुछ दिन बाद, 3 मार्च को ‘विश्व वन्य जीव दिवस’ है। इस दिन को वन्य जीवों के संरक्षण के प्रति जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से मनाया जाता है। इस वर्ष वर्ल्ड वाइल्ड लाइफ डे की थीम डिजिटल इनोवेशन को सर्वोपरि रखा गया है।

‘नारी शक्ति’

प्रधानमंत्री मोदी ने नारी शक्ति को लेकर कहा ‘आज देश में कोई भी क्षेत्र ऐसा नहीं है, जिसमें देश की नारी शक्ति पीछे रह गई हो। एक और क्षेत्र, जहां महिलाओं ने अपनी नेतृत्व क्षमता का बेहतरीन प्रदर्शन किया है, वो है- प्राकृतिक खेती, जल संरक्षण और स्वच्छता। केमिकल से हमारी धरती मां को जो कष्ट हो रहा है, जो पीड़ा हो रही है, जो दर्द हो रहा है- हमारी धरती मां को बचाने में देश की मातृ शक्ति बड़ी भूमिका निभा रही है।’