केएफडब्ल्यू बैंक जर्मनी के प्रतिनिधि ने देखी इंदौर की स्मार्ट मीटरिंग

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: February 23, 2024

इंदौर : केएफडब्ल्यू बैंक जर्मनी के प्रतिनिधि एवं दक्षिण एशियाई देशों में ऊर्जा विभाग से संबंद्ध कार्य देखने वाले सेकात घोष ने शुक्रवार को इंदौर में पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी का दौरा किया। इस दौरान घोष पश्चिम क्षेत्र कंपनी के प्रबंध निदेशक अमित तोमर से भी मिले।


इस दौरान इंदौर शहर के स्मार्ट मीटर परियोजना संबंधी कार्यों एवं स्मार्ट मीटरीकरण से आए बदलाव पर चर्चा की गई। केएफडब्लू बैंक के पदाधिकारी ने इंदौर शहर के एयरपोर्ट जोन क्षेत्र, मालवा मिल जोन क्षेत्र में हुए स्मार्ट मीटरीकरण कार्य का भी जायजा लिया, उपभोक्ताओं से चर्चा की।

घोष को स्मार्ट मीटरीकरण, उपभोक्ता सेवा, शिकायत निवारण, उपभोक्ता संतुष्टि इत्यादि जानकारी निदेशक पुनीत दुबे, मुख्य अभियंता एसएल करवाड़िया, स्मार्ट मीटर कंट्रोल सेंटर प्रभारी नवीन गुप्ता आदि ने प्रस्तुत की।