देश में कुछ महीनों में लोकसभा चुनाव होने है। जिसके चलते देश की सभी बड़ी पार्टियों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। बीजेपी के दिग्गज और वरिष्ठ नेता देश के अलग-अलग हिस्सों में रैलियां और जनसभा कर रहें है। इसी बीच देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीतें कल अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंच चुके है।
पीएम मोदी कल रात करीब 10 बजे पहुंच गए थे। पीएम मोदी आज यानी शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में तीन जनसभाएं करेंगे। आज सुबह से उन्होंने BHU के बच्चों को सम्बोधित किया। यहाँ पीएम मोदी ने संसद संस्कृत प्रतियोगिता के टॉपर्स को सर्टिफिकेट बांटे। इसके साथ पीएम मोदी काशी को 13202 करोड़ रुपए की 36 परियोजनाओं की सौगात देंगे।
‘मोदी की गारंटी माने गारंटी पूरा होने की गारंटी’
पीएम मोदी ने कहा कि आज काशी को विकास और विरासत के रूप में देखा जाता है। राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद आज अयोध्या भी निखर रही है। यूपी को कुशीनगर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट का लाभ मिल रहा है। देश सफलताओं के नए प्रतिमान गढ़ेगा ये मोदी की गारंटी है। आप भी जानते हैं कि मोदी की गारंटी माने गारंटी पूरा होने की गारंटी। मैं सांसद हूं, हर बार अपने आप आपके लिए कुछ न कुछ काम लेकर आता हूं।
‘काशी में नए विचारों का जन्म होता है’
इसके साथ उन्होंने काशी की तारीफ़ करते हुए कहा कि काशी जैसे हमारे तीर्थ और विश्वनाथ धाम जैसे हमारे मंदिर ही भारत की श्रेष्ठता हैं। भारत ने जितने भी नए विचार दिए उनका संबन्ध किसी न किसी सांस्कृतिक केंद्र से है। पूरे देश और दुनिया के कोने-कोने से लोग शोध के लिए काशी आते हैं। यहां हर प्रांत, हर भाषा, हर बोली और हर रिवाज के लिए लोग काशी आते हैं। जिस जगह पर ऐसी विविधता होती है, वहीं नए विचारों का जन्म होता है।