सीएम से किसानों ने की मुलाकात, पश्चिमी रिंग रोड में जा रही जमीन की समस्या से कराया अवगत

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: February 14, 2024

इंदौर : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से आज जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट के नेतृत्व में भोपाल में विधानसभा स्थित कक्ष में सांवेर विधानसभा के 39 गांव के किसानों ने भेंट की। किसानों ने मुख्यमंत्री जी को पश्चिमी रिंग रोड के संबंध में होने वाली समस्याओं से अवगत कराया। जिस पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने किसानों की समस्या पर उचित निर्णय करने का आश्वासन दिया।


मंडीदीप-भोपाल से होते हुए इंदौर के लिए बनने वाले सिक्स लाइन रोड को जोड़ने के लिए इंदौर में पश्चिमी रिंग रोड बनाया जाएगा, जिसमें किसानों की जमीन का अधिग्रहण होना है। इस संबंध में किसानों ने आज मुख्यमंत्री को अपनी समस्याओं से अवगत कराया और जमीन का उचित मुआवजा किसानों को दिये जाने की बात रखी। किसानों ने कहा कि गांव को रिंग रोड के फायदे मिल सके और जमीन के बदले उचित मुआवजा भी मिले।

सांवेर के जनप्रतिनिधियों ने गौ शाला के लिए जमीन आवंटन की मांग रखी

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से आज शाम विधानसभा स्थित उनके कक्ष में जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट के साथ सांवेर क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों और नागरिकों ने चितोड़ा गौशाला के लिए जमीन आवंटन के संबंध में चर्चा की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि गौशाला के लिए जमीन आवंटित की जाएगी।