लोक निर्माण से लोक कल्याण के प्रति संकल्पित मध्यप्रदेश – मंत्री राकेश सिंह

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: February 13, 2024

Bhopal : लोक निर्माण से लोक कल्याण के प्रति संकल्पित मध्यप्रदेश अधोसंरचना विकास के क्षेत्र में नई ऊंचाइयां छुएगा। लोकनिर्माण मंत्री राकेश सिंह ने कहाँ कि सड़कों पर व्याप्त गड्ढों की समय से पहचान करने एवं त्वरित सुधार के लिये पॉटहोल रिपोर्टिंग सिटीजन मोबाइल एप तैयार की जा रही है।


इस एप के माध्यम से आम नागरिक अपने मोबाईल से गड्ढों की जियोटेग्ड फोटो खीच कर विभाग को सूचित कर सकेंगे। गड्ढों का फोटो जी.पी.एस. लोकेशन के साथ संबंधित कार्यपालन यंत्री को प्राप्त होगा। नियत समय सीमा में सुधार कर संबंधित यंत्री सुधार कार्य का फोटो पुनः मोबाईल एप से लेंगे।इस प्रकार प्रकरण समाप्त होगा और इसकी सूचना संबंधित नागरिक को भी मिलेगी।राज्य स्तर से शिकायतों की निगरानी एवं निराकरण सुनिश्चित किया जायेगा।

मंत्री सिंह ने कहाँ कि विभागीय कार्यों में नई तकनीकी का अधिक से अधिक प्रयोग किया जायेगा। इसके अंतर्गत विभाग के लिये इंटीग्रेटेड प्रोजेक्ट मेनेजमेंट सिस्टम तैयार किया जा रहा है । इंटीग्रेटेड प्रोजेक्ट मेनेजमेंट सिस्टम से समस्त अनुमतियां कम्प्यूटरीकृत प्रणाली से जारी होने पर परियोजना प्रबंधन में पारदर्शिता आएगी। निर्माण कार्यों की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति की (रियल टाईम) मॉनिटरिंग,जिओटैग्ड लोकेशन वर्तमान प्रगति की मॉनिटरिंग संभव होगी।इससे विभाग की प्रक्रिया सुलभ होगी।