किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली में धारा 144 लागू, दिल्ली की सभी बॉर्डर सील, नेशनल हाईवे-9 की सर्विस लेन बंद

Meghraj
Published on:

एक बार फिर देश में किसानों का आंदोलन और विरोध प्रदर्शन बड़े पैमाने पर शुरू हो चूका है। किसानों का यह आन्दोलन काफी दिनों से चल रहा था। मगर, अब उन्होंने दिल्ली में संसद का घेराव करके विरोध जताने की तैयारी की है। किसानों के इस विरोध प्रदर्शन से यूपी-दिल्ली हाईवे जाम हो गया है। किसानों ने नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ यह प्रदर्शन किया है।

पुलिस प्रशासन ने किसानों का यह आंदोलन देखकर दिल्ली में एक महीने के लिए धारा 144 लगा दी गई है। बता दें कि पंजाब और हरियाणा के करीब 26 किसान संगठनों ने 13 फरवरी को दिल्ली कूच की तैयारी की है। इससे पहले सरकार ने दिल्ली में भीड़ जुटाने, लाउडस्पीकर के इस्तेमाल और ट्रैक्टर के साथ अन्य बड़े वाहनों पर बैन लगा दिया गया है। दिल्ली पुलिस ने किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए पंजाब और हरियाणा के शंभू, खनौरी, सिंघु, टिकरी समेत कई बॉर्डर बंद कर दी है। इसके साथ सीमेंट के स्लैब, कंटीली तारें, कीलें लगाने के साथ खुदाई की गई है। उत्तरप्रदेश को दिल्ली से जोड़ने वाले नेशनल हाईवे-9 की सर्विस लेन बंद कर दी गई है।

दिल्ली प्रशासन ने हथियारों के साथ लाठी-पत्थर लाने पर भी इनकार कर दिया था। किसानों के विरोध के बीच चंडीगढ़ के सेक्टर 26 स्थित मगसीपा ऑफिसमें आज शाम बैठक होनी है। इस बैठक में किसानों की फसल पर MSP गारंटी कानून समेत अन्य मांगों पर चर्चा की आशा है। इस बैठक में केंद्रीय मंत्रियों पीयूष गोयल, अर्जुन मुंडा, नित्यानंद राय से बैठक होगी। इस बैठक से पहले किसान नेता मोहाली के गुरुद्वारा अंब साहिब में मिल चुके है।