ज्योतिष विद्या में ग्रहों के राशि परिवर्तन का प्रभाव हमारी राशियों के ऊपर देखने को मिलता है। धार्मिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार व्यक्ति के जीवन में ग्रह एक निश्चित अवधि के लिए राशियों में गोचर करके कई शुभ और अशुभ योग का बनाते हैं। जिसका प्रभाव हमारी सभी राशियों के जातकों पर दिखाई देने लगता है।
इसी तरह ज्योतिष में ग्रहों के परिवर्तन से कई तरह के योग और राजयोग का भी निर्माण होता है।
रुचक राजयोग
मंगल, जिसे वैदिक ज्योतिष में काफी उत्तम माना जाता है। यह गृह यानी मंगल उच्च राशि मकर में प्रवेश कर चूका है। आपको बता दें कि मकर राशि में मंगल के प्रवेश के साथ ही रुचक राजयोग का निर्माण होना तय है। इन दोनों के मिलन से कई शुभ योग बनेंगे। मंगल करीब 15 महीने के बाद मकर राशि में प्रवेश कर रहे हैं।
यह राजयोग बेहद शुभ और लाभकारी माना जाता है। इस राजयोग का असर सभी राशियों पर देखने को मिलेगा। मगर कुछ राशि के जातकों पर इसका प्रभाव ज्यादा देखने को मिलेगा। जिनसे राशि के जातकों के किस्मत खुलेगी और उनका स्वर्णिम समय शुरू होगा।
इन राशियों को मिलेगा लाभ:
वृषभ
रुचक राजयोग का लाभ वृषभ राशि के जातकों पर देखने को मिलेगा। इस राजयोग निर्माण से इस राशि के जातकों को बेहद जल्दी धन लाभ की प्राप्ति होगी। कारोबार में भी सफलता मिलेगी। नौकरी के नए अवसर प्राप्त होंगे। प्रतिदिन के सुख सुविधा में वृद्धि होगी। इसके साथ ही अनावश्यक खर्चे से बचना होगा। व्यापार में नवीन अवसर मिल सकते है।
मेष
मेष राशि के जातकों को रुचक राजयोग का फायदा मिलेगा। इस राजयोग के बनने से राशि के जातकों के कारोबार में बम्पर लाभ देखने को मिलेगा। इसके साथ इस राशि के जातकों का साहस बढ़ेगा, आत्मविश्वास में वृद्धि होगी, योजना सही साबित होगी और मेहनत में इजाफा होगा। प्रमोशन के भी आसार बनते नजर आ रहे हैं।
धनु
रुचक राजयोग का लाभ धनु राशि के जातकों को देखने को मिलेगा। इस राजयोग के निर्माण से नौकरी में प्रमोशन और इन्क्रीमेंट मिलने के आसार है। इस राशि के जातक अपनी कड़ी मेहनत से कारोबार में सफलता प्राप्त करने में सक्षम रहेंगे। धन लाभ की प्राप्ति भी होगी। कारोबार में अपार सफलता मिलने के आसार है। पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ बेहतर होगी।