झाबुआ में दिखा PM का अनोखा अंदाज, बच्चे पर लुटाया प्यार, देखें वीडियो

Deepak Meena
Published on:

झाबुआ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मध्य प्रदेश के झाबुआ में आदिवासी महासभा को संबोधित किया। रैली के दौरान पीएम मोदी का एक बच्चे के प्रति अद्भुत प्यार भी नजर आया। दरअसल, भीड़ में एक बच्चा हाथ हिलाता हुआ नजर आया जैसे ही पीएम की नजर बच्चें पड़ी तो उन्होंने बच्चे को क्या सलाह दी और हाथ न हिलाने को कहा इस दौरान का वीडियो वायरल हो रहा है।

पीएम मोदी ने बच्चे को क्या सलाह दी?
पीएम मोदी ने एक बच्चे को हाथ में दर्द से बचने के लिए उसे हाथ हिलाकर अभिवादन न करने की सलाह दी। उन्होंने कहा, “मुझे आपका प्यार मिल गया बेटा। हाथ हिलाने से आपको दर्द हो सकता है।” सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है।


बता दें कि, पीएम मोदी की और से बच्चे के प्रति प्यार का वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में पीएम मोदी बच्चे को प्यार से देख रहे हैं और उसे सलाह दे रहे हैं। पीएम के इस प्यार भरे इशारे ने जनता का दिल जीत लिया। लोगों ने सोशल मीडिया पर पीएम मोदी की तारीफ की।