Rajyog 2024: मंगल और देवगुरु बृहस्पति की युति, मई के महीने में बनेगा ऐसा शुभ संयोग, इन 3 राशियों को मिलेगा लाभ

Meghraj
Published on:

ज्योतिष विद्या में ग्रहों के राशि परिवर्तन का प्रभाव हमारी राशियों के ऊपर देखने को मिलता है। धार्मिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार व्यक्ति के जीवन में ग्रह एक निश्चित अवधि के लिए राशियों में गोचर करके कई शुभ और अशुभ योग का बनाते हैं। जिसका प्रभाव हमारी सभी राशियों के जातकों पर दिखाई देने लगता है।
इसी तरह ज्योतिष में ग्रहों के परिवर्तन से कई तरह के योग और राजयोग का भी निर्माण होता है।

नवपंचम राजयोग:

इस साल के जनवरी महीने से काफी राजयोग बने है। जिनका अलग-अलग राशि के जातकों पर प्रभाव देखने को मिला है। अब फरवरी, मार्च और मई महीने में भी कई सारे राजयोग बनने के आसार है। जिनका असर काफी सारी राशियों पर देखने को मिलेगा।

इस साल मई के महीने में ग्रहों के सेनापति मंगल और देवगुरु बृहस्पति की युति होने वाली है। इन्हीं दोनों गृह की युति से नवपंचम राजयोग का निर्माण हो रहा है। यह राजयोग बेहद शुभ और लाभकारी राजयोग माना जाता है। इस राजयोग का असर सभी राशियों पर देखने को मिलेगा। मगर कुछ राशि के जातकों पर इसका प्रभाव ज्यादा देखने को मिलेगा। जिनसे राशि के जातकों के किस्मत खुलेगी और उनका स्वर्णिम समय शुरू होगा।

इन राशियों को मिलेगा लाभ:

मेष

नवपंचम राजयोग का लाभ मेष राशि के जातकों को देखने को मिलेगा। इस राजयोग के निर्माण से नौकरी में प्रमोशन मिलने के आसार है। इस राशि के जातक अपनी कड़ी मेहनत से उच्च सफलता प्राप्त करने में सक्षम रहेंगे। धन लाभ की प्राप्ति भी होगी यानी आपकी आर्थिक स्थिति पहले से ज्यादा मजबूत होगी। कारोबार में अपार सफलता मिलेगी। पार्टनर के साथ अच्छा समय व्यतीत होगा।

सिंह

सिंह राशि के जातकों को नवपंचम राजयोग का फायदा मिलेगा। इस राजयोग के बनने से राशि के जातकों के कारोबार में लाभ देखने को मिलेगा। यह समय कोई नया काम शुरू करने के लिया काफी बेहतर है। छात्रों के लिए यह समय बेहद फायदेमंद रहेगा। माता-पिता का सहयोग प्राप्त होगा। धन लाभ की प्राप्ति होगी और कई तरह की उपलब्धियां भी प्राप्त होगी।

वृषभ

नवपंचम राजयोग का लाभ वृषभ राशि के जातकों पर देखने को मिलेगा। इस राजयोग निर्माण से इस राशि के जातकों को बेहद जल्दी धन लाभ की प्राप्ति होगी। व्यापार में बम्पर फायदा देखने को मिलेगा। इन राशि के लोगों को अपने करियर में खूब सफलता मिलेगी। बाप-बेटे के रिश्ते में भी सुधार आएगा। इसके साथ सुख सुविधा में वृद्धि होगी। अनावश्यक खर्चे से बचना होगा। नौकरी में नवीन अवसर मिल सकते है।