Indore: 40 साल में पहली बार GST टीम की छापेमारी, कारोबारियों ने भनक पड़ते ही बंद की दुकानें

Meghraj
Published on:

कल शाम को इंदौर से एक बड़ी खबर सामने आयी है। कल शाम अचानक जीएसटी की टीम 40 साल के इतिहास में कल पहली बार रिवर साइड रोड के रेडीमेड व्यवसाय में अशोका गारमेंट दुकान पहुंची, जहाँ की दुकानों पर साइनबोर्ड नहीं था। जीएसटी की टीम ने 40 साल के इतिहास में कल पहली बार यहाँ छापेमारी की। यहां अंदर अरबों रुपए का कारोबार चल रहा था कई अन्य दुकानों और गोदामों पर भी कार्रवाई की गई।

इस दौरान जानकारी मिली कि इन दुकानों से शहर के सड़क व्यापारियों से लेकर मॉल्स तक माल सप्लाय होता है। शहर में जीएसटी टीम के द्वारा लगातार अलग-अलग कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाती रही है। इसी कार्रवाई के द्वारा एक दर्जन से अधिक कारोबारियों के ठिकानों पर सेंट्रल जीएसटी की टीम ने छापे मारे हैं। जीएसटी विभाग द्वारा राजवाड़ा, रेडीमेड कॉम्प्लेक्स से लेकर रीवर साइड रोड से लेकर अन्य जगह पर कार्रवाई हुई है।

कई स्थानों पर तो कारोबारियों ने छापों की भनक पड़ते ही अपने दुकान-गोदाम बंद कर दिए। विभाग ने कई प्रतिष्ठानों से बड़ी मात्रा में स्टॉक के साथ-साथ संबंधित दस्तावेज जब्त किए हैं। विभाग का कहना है कि बिना बिल का माल खरीदकर बेचा जा रहा है, जिसमें 5 फीसदी जीएसटी की चोरी की जा रही है।