ब्राजील में जीसस क्राइस्ट की एक और विशालकाय प्रतिमा बनाई जा रही है. यह प्रतिमा उस समय बनाई जा रही है जब ब्राजील कोरोना महामारी जूझ रहा है, यह नई प्रतिमा रियो डी जेनेरियो के क्राइस्ट द रिडीमर से भी ज्यादा ऊंची होगी.
दुनियाभर के लाखों लोग हर साल रियो डी जेनेरियो के क्राइस्ट द रिडीमर की प्रतिमा को देखने के लिए आया करते हैं. दुनिया के न्यू सेवन वंडर्स में से एक इस प्रतिमा की ऊंचाई 30 मीटर है. इसे रियो डी जेनेरियो की पहचान माना जाता है. अब जो नई प्रतिमा बनाई जा रही है, उसे ‘क्राइस्ट द प्रोटेक्टर’ का नाम दिया गया है.
ब्राजील के एनकांताडो में प्रतिमा का निर्माण किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि शहर में धार्मिक आस्था और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए इस प्रतिमा को बनाया जा रहा है. पूरा होने के बाद यह प्रतिमा करीब 43 मीटर ऊंची होगी. जिसे देखने आने वाले लोगों से शहर में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.
प्रतिमा की कुल लागत कम से कम 350,000 डॉलर आंकी गई है. प्रतिमा को बनाने के प्रोजेक्ट के फंड में बड़ा हिस्सा दान में मिले पैसों का है. इस प्रतिमा को बनाने के लिए बाहर के देशों से भी फंड मिल रहा है. बनने के बाद यह प्रतिमा रियो डी जेनेरियो के क्राइस्ट द रिडीमर से 15 मीटर ज्यादा ऊंची होगी.